ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका वीवो वी17 स्मार्टफोन अब अपनी वी सीरीज के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 5 दिसंबर तक भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। वीवो की इस सीरीज में वीवो वी17 प्रो और वीवो वी17 नियो भी शामिल है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 25,800 रुपए तक हो सकती है।
वीवो V17 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Vivo V17 के बैक पैनल पर डायमंड शेप में कैमरा मोड्यूल देखा जा सकता है जैसा कि हमने आगामी Vivo S5 के पोस्टर में भी देखा है। हालांकि Vivo V17 का कैमरा सेटअप Vivo S5 से थोड़ा अलग है। Vivo V17 का रियर पैनल ग्लास का बना हुआ है। यह क्लाउडी ब्लू और ब्लू फोग कलर में अवेलेबल है।
पब्लिकेशन ने यह भी खुलासा किया है कि Vivo V17 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में मिलने वाले प्रोसेसर का पता नहीं चला है लेकिन फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने वाला है। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
हैंडसेट में 6.38 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी और दिवस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। डिवाइस में 4,390mAh क्षमता की बैटरी भी मिल सकती है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।