WhatsApp में आए कुछ 5 बड़े अपडेट

इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक बार फिर से iPhone के बीटा वर्जन के लिए नया अपडेट जारी किया है। व्हाट्सएप के आईफोन बीटा के 2.19.120 वर्जन पर कॉल वेटिंग का फीचर आया है। ऐसे में नए अपडेट के बाद यदि कोई व्हाट्सएप पर भी किसी से बात कर रहा होगा तो भी किसी अन्य यूजर का कॉल उसको वेटिंग में दिखेगा। ।आईफोन के बीटा वर्जन पर व्हाट्सएप को रीडिजाइन भी किया गया है। नए अपडेट में स्क्रीन में बदलाव किया गया है। इसके अलावा ब्रेल कीबोर्ड यूजर्स के लिए भी कई फीचर्स जारी किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी आईफोन के बीटा यूजर्स के लिए कई सारे प्राइवेसी फीचर जारी किए गए थे।

पिछले सप्ताह ही WhatsApp ने आईफोन यूजर्स के लिए एक बीटा वर्जन जारी किया है। इस बार आईफोन के बीटा वर्जन में कई सारे बड़े फीचर्स जोड़े गए हैं।

नए अपडेट के बाद आप किसी को ब्लॉक करें या अनब्लॉक करें, दोनों स्थितियों में उसे नोटिफिकेशन मिलेगा। ये दोनों फीचर्स व्हाट्सएप के आईफोन के बीटा वर्जन 2.19.120.21 पर देखे गए हैं। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started